अंकिता हत्याकांड : डीआईजी ने बताया – रिजॉर्ट में बनाए थे अलग से कमरे जिन्हें प्रेसिडेंटियल रूम कहा जाता था, पर्याप्त सबूत जुटा लिए,जल्द चार्टशीट होगी जारी

ख़बर शेयर करें :-

अंकिता हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपियों की रिमांड ने एसआईटी टीम की जांच की राह काफी आसान कर दी है। टीम ने हत्या करने का मकसद व आरोपियों के बयान का मिलान करने में सफलता हासिल कर ली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलकित आर्य ने रिजॉर्ट में होने वाले काले काले कारनामे छिपाने के लिए ही अंकिता की हत्या की।

एसआईटी सूत्रों के मुताबिक अंकिता रिजॉर्ट में होने वाले गलत कामों के बारे में लगातार अपने दोस्त को बता रही थी। साथ ही जब आरोपियों ने उस पर स्पेशल सर्विस के लिए दबाव बनाया तो उसने ठान लिया कि वह रिजॉर्ट से बाहर जाकर सबको रिसोर्ट में होने वाले काले कारनामो के बारे मे बता देगी।

यह बात जनाकर पुलकित काफी परेशान हो गया। जिसके बाद से उसने कई बार अंकिता को डराने धमकाने की कोशिश भी करी। हत्या वाले दिन यानी 18 सितंबर को उसने रिजॉर्ट में शाम करीब पांच बजे अंकिता का मुंह दबाकर उसे धमकाने की कोशिश की। पर अंकिता नहीं मानी। जिसके बाद आरोपी उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए। काफी देर अंकिता को घुमाने के बाद वह उसको चीला ले गए और उसकी हत्या कर दी गई।

एसआईटी ने इसकी हर कड़ी को जोड़ते हुए उनके खिलाफ कई सबूत इकठ्ठा कर लिए हैं। वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट, सीसीटीवी फुटेज, आरोपियों के बयान, कॉल रिकार्ड और कुछ चश्मदीदों के बयानों ने इस पूरे घटनाक्रम को लगभग सही साबित कर दिया है।

अंकिता हत्याकांड की जांच के लिए गठित एसआईटी प्रमुख डीआईजी पी रेणुका ने कहा है कि, हत्या से पहले रिजॉर्ट में आरोपियों के साथ अंकिता का विवाद हुआ था। हालांकि, रिजॉर्ट में अंकिता के साथ ज्यादा मारपीट नहीं हुई। उन्होंने कहा कि, रिजॉर्ट से लेकर वारदात के स्थल तक का पूरा घटनाक्रम एसआईटी ने जुटा लिया है।

इस मामले में जल्द चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। डीआईजी ने कहा कि, अब तक की जांच में पता चला है कि, रिजॉर्ट में अलग से ऐसे कमरे थे, जिन्हें प्रेसिडेंसियल रूम कहा जाता था। सारा स्टाफ इन कमरों को वीआईपी रूम के नाम से जानता था। डीआईजी पी. रेणुका देवी ने बताया कि, रिजॉर्ट में घटना जरूर हुई। यह उसी रात का हिस्सा है, जिस रात को कत्ल हुआ। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि, रिजॉर्ट में क्या घटना हुई थी।

उन्होंने कहा कि, एसआईटी ने घटनास्थल तक के सारे सबूत जुटा लिए हैं। उन्होंने बताया कि, आरोपियों को साथ ले जाकर वारदात का सीन रिक्रिएट कर लिया गया है। इलेक्ट्रानिक सबूतों से भी इसकी पुष्टि हो गई है। डीआईजी ने कहा, हत्या के पीछे मकसद क्या था और पूरा घटनाक्रम कैसे हुआ, इसके सबूत जुटा लिए गए हैं। रिजॉर्ट में काम करने वाले सभी से पूछताछ कर उनके पास मौजूद साक्ष्यों को कब्जे में लिया है। उस दिन रिजॉर्ट में काली गाड़ी में कौन वीआईपी आया था? उन्होंने कहा, अब तक काली गाड़ी की बात सामने नहीं आयी है।

आरोपी पुलकित आर्य की कारगुजारी के हर रोज नए कारनामे समाने आ रहे हैं। पुलकित रसूख का रौब दिखाकर बैराज बैरियर और चौकी पर तैनात कर्मियों से भी बदसलूकी करता था। नाम नहीं छापने की शर्त पर एक कर्मी ने बताया कि बैराज बैरियर पर रोके जाने पर कई बार कर्मचारियों से उसकी कहासुनी हुई।

Gunjan Mehra