Thursday, March 30, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडBank closed ! बैंक के जरूरी काम जल्द से जल्द निपटा लें,...

Bank closed ! बैंक के जरूरी काम जल्द से जल्द निपटा लें, मार्च में 13 दिन बैंक में रहेगा अवकाश

यदि आपका बैंक से जुड़ा कोई भी आवश्यक काम है तो जल्द से जल्द निपटा ले , क्योंकि मार्च में 13 दिन तक बैंकों में अवकाश रहेगा। 31 दिनों में बैंक में केवल 18 दिन ही कार्य होगा। जिसको लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों की अवकाश की सूची जारी कर दी है।

रिजर्व बैंक द्वारा मार्च माह में जारी अवकाश की लिस्ट

1 मार्च – महाशिवरात्रि पर्व

4 मार्च – चापचार कुटी के कारण आइजोल में अवकाश

3 मार्च – लोसर की वजह से गंगटोक में बंद रहेंगे बैंक

6 मार्च – रविवार

12 मार्च – दूसरा शनिवार को बैंक बंद

17 मार्च – होलिका दहन

18 मार्च – होली

13 मार्च – रविवार

19 मार्च – होली/ओसांग भुवनेश्वर, इंफाल, पटना में अवकाश

20 मार्च – रविवार

22 मार्च – बिहार दिवस

26 मार्च – चौथे शनिवार का अवकाश

27 मार्च – रविवार

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें