नैनीताल: श्री राम सेवक सभा में ब्लैक बेल्ट शिखा देंगी ताइक्वांडो की ट्रेनिंग! 14 जून से शुरू होगी ओपनिंग सेरेमनी

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल के श्री राम सेवक सभा मे आगामी 14 जून को लाइफ हस्टल फन ताइक्वांडो एकेडमी द्वारा ट्रेनिंग सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी की जाएगी। इस ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर की मुख्य प्रशिक्षक शिखा प्रबल गंगोला हैं। शिखा ने अमेटी यूनिवर्सिटी नोएडा से बीपीएड में गोल्ड मेडल हासिल किया है। उन्होंने एमपीएड जसपाल राणा इंस्टिट्यूट देहरादून से किया। शिखा उत्तराखंड की ओर से दो बार नेशनल ताइक्वांडो का प्रतिनिधित्व कर चुकी है साथ ही शिखा ताइक्वांडो की नेशनल रेफरी भी रह चुकी है। शिखा देहरादून में पूर्व स्पोर्ट्स एचओडी भी रही है। उन्हें 6 साल का प्रशिक्षण का भी अनुभव है। शिखा ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट है उन्होंने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य को मद्दे नजर रखते हुए उनकी शारीरिक, आत्मिक एवं मानसिक विकास के लिए ये शुरुआत लाइफ हस्टल ताइक्वांडो अकेडमी द्वारा नैनीताल में की जा रही है। इसमें बच्चों को आत्मरक्षा,आत्मविश्वास, फिटनेस इत्यादि का प्रशिक्षण 14 जून से हर शाम 5 बजे दिया जाएगा।

News Desk