मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात , बाबा नीम करोरी माहारज की फोटो की भेंट

ख़बर शेयर करें :-

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की , मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से समान नागरिक संहिता और कई मुद्दों पर चर्चा हुई
मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री को बाबा नीम करौरी का फोटो और उत्तराखण्ड का चावल भेट किया ।

बता दे इन दिनों सीएम धामी दिल्ली के दौरे पर है । सोमवार को सीएम ने गरहमंत्री अमित शाह से और वित मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की ,

इन मुख्य मुद्दों पर हुई चर्चा ।

सीएम धामी ने उत्तराखंड में दिसंबर में होने वाले ‘वैश्विक निवेशक सम्मेलन-2023’ में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया।
सीएम ने किच्छा-खटीमा रेलवे स्टेशन प्रोजेक्ट के लिए केंद्र से 1546 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करने का अनुरोध किया।
अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर के अंतर्गत केंद्र सरकार के अंश लगभग 410 करोड़ को जल्द अवमुक्त किए जाने का अनुरोध किया।
जोशीमठ भू-धसांव से प्रभावितों के लिए धनराशि अवमुक्त करने का अनुरोध किया।
जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना की वित्तीय स्वीकृति आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी से दिलाए जाने का आग्रह किया।
देहरादून के मुख्य रेलवे स्टेशन को हर्रावाला शिफ्ट करने की स्वीकृति देने का भी अनुरोध किया।
हरिद्वार में भारत सरकार के पीएसयू भेल के उपयोग में नहीं आ रही 457 एकड़ भूमि को राज्य सरकार को हस्तांतरित करने का अनुरोध किया।

Gunjan Mehra