सीएम धामी ने फोन कर टॉपर्स को दी बधाई, बोले उत्तराखंड का नाम ऐसे ही रोशन करते रहो

ख़बर शेयर करें :-

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। जिसमें 10वीं की प्रियांश रावत ने टॉप किया है। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बच्चों के परिणाम से बेहद खुशी है। इसी खुशी में मुख्यमंत्री धामी ने बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप करने वाले सभी स्टूडेंट्स को फोन कर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि अपने राज्य उत्तराखंड और माता-पिता का नाम ऐसे ही आगे भी रोशन करते रहो।


उत्तराखंड के हाईस्कूल में पिथौरागढ़ जिले की प्रियांशी रावत और इंटरमीडिएट की परीक्षा में अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया, हल्द्वानी की कंचन जोशी ने सबसे ज्यादा नंबर हासिल किए हैं।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि, ‘यह उत्कृष्ट परिणाम इन बच्चों की अथक मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता को दर्शाता है’।

Gunjan Mehra