उत्तराखंड के नैनीताल जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दोपहर ”2:52 पर नैनीताल में तेज भूकंप के झटके से नैनीताल हिल उठा, भूकंप का केंद्र नेपाल था। यह भूकंप के झटके जिले के
नैनीताल ,हल्द्वानी ,लालकुआं में महसूस किए गए।
भूकंप की तीव्रता रेक्टर में 5.5 मापी गई, जिसका केंद्र नेपाल के भाटेखोल है। भूकम्प के झटके तीन देश नेपाल, भारत और चीन में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
नैनीताल : भूकंप के झटके से हिला नैनीताल
