Thursday, March 30, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडकमिश्नर दीपक रावत ने रानीबाग हिमालयन सोसायटी फार हैरिटेज आर्ट कन्जर्वेशन का...

कमिश्नर दीपक रावत ने रानीबाग हिमालयन सोसायटी फार हैरिटेज आर्ट कन्जर्वेशन का किया निरीक्षण, बोले धरोहरों को किया जाएगा संरक्षित

हल्द्वानी। धरोहरों को किया जायेगा संरक्षित आयुक्त दीपक रावत।
• मण्लायुक्त दीपक रावत ने मंगलवार देर सायं रानीबाग स्थित हिमालयन सोसाइटी फार हैरिटेज आर्ट कन्जर्वेशन (हिमसा) का निरीक्षण किया।
• आयुक्त ने बताया कि वर्ष 1874 ब्रिटिशकालीन कुमाऊ एवं गढवाल का मानचित्र, नैनीताल शहर के वर्ष 1899 के मानचित्र के मानचित्र के साथ ही जनपद अल्मोडा का वर्ष 1965 के मानचित्र काफी जीणशीर्ण अवस्था में कमिश्नरी में रखे गये थे। उनके द्वारा इन ब्रिटिश कालीन मानचित्रों को हिमसा रानीबाग में रिस्टोर हेतु भेजा गया। हिमसा द्वारा इन मानचित्रों को रिस्टोर किया गया।
•आयुक्त ने कहा कि ब्रिटिश कालीन रिकार्ड/मानचित्र आने वाली पीढी के लोगों के लिए रिसर्च के लिए लाभदायक होंगे। उन्होंनें कहा राजस्व के साथ ही प्रशासन को इससे मदद मिलेगी। उन्होंने कहा वर्तमान में यहां नेशनल मिशन एवं रतन टाटा प्रोजेक्ट कोर्स चलाये जा रहे है। इससे जहां रोजगार मुहैया होगा वही आने वाली पीढी को हैरिटेज में रिसर्च करने की अनुभूति मिलेगी।
इस अवसर पर हिमसा के सिद्वार्थ एवं अशीष साह उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें