Tuesday, May 30, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में कोरोना ने दी दस्तक ! चौथी लहर का खतरा, बाहर...

उत्तराखंड में कोरोना ने दी दस्तक ! चौथी लहर का खतरा, बाहर से आने वालों के लिए एसओपी होगी जारी

देहरादून। कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोतरी होने से सम्भावित चौथी लहर का खतरा बढ़ने लगा है। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन अलर्ट मोड पर है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन के साथ हो कोविड जांच भी बढ़ा दी है। वही बढ़ते मामलों को देखते हुए जल्द हो बॉर्डर पर भी जांच के आदेश जारी हो सकतें है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कोरोना सम्यक व्यवहार का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। वही बीते दिन पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कोराेना नियंत्रण को लेकर वर्चुअल बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें सीएम धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने भी प्रतिभाग किया। बताया जा रहा है कि जल्द ही कोविड को लेकर प्रदेश में नई एसओपी जारी हो सकती है। जिसके तहत अन्य राज्यों से आने वालों की टेस्टिंग अनिवार्य की जाएगी।ऐसे में जरूरी है कि आप और हम नियमों का उचित रुप से पालन करें।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें