बाघ का आतंक थम नहीं रहा है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज के जंगल में लकड़ी लेने गई महिला पर अन्य महिलाओ के बीच में ही हमला कर दिया।
सांवल्दे पश्चिमी निवासी दुर्गा देवी रविवार को शाम के समय अन्य छः सात महिलाओं के साथ लकड़ी लेने के लिए जंगल गई थी। महिलाओं ने बताया कि वह सड़क से दो सौ मीटर की दूरी पर थी, तभी घात लगाए बैठे बाघ ने दुर्गा देवी पर हमला कर दिया। बाघ महिला को घसीटकर जंगल की तरफ ले गया। जिसकी सूचना अन्य महिलाओं ने वन विभाग को दी। जिस पर वन कर्मी घटना स्थल पहुंचे और हवाई फायर करते हुए महिला को ढूंढा। महिला का शव खून से सना हुआ सड़क से चार किमी की दूरी पर मिला। बाघ ने महिला के सिर का आधा हिस्सा खा लिया था।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक दिगांथ नायक ने बताया कि ग्रामीणों को लगातार जंगल ना जाने के लिए कहा जा रहा है लेकिन वह मान नही रहें है। जिसके चलते यह घटना हुई है।