Imperium cricket academy ने जीता फाइनल मैच, जीत में मिली 21 हजार रूपए की धनराशि
Imperium cricket academy गौलापार की टीम ने ज्योलीकोट में चल रहे टूर्नामेंट में जीत हासिल की है, फाइनल मैच चोपड़ा और Imperium cricket academy के बीच खेला गया.
जिसमें Imperium cricket academy ने जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए चोपड़ा ने 70 रनों का लक्ष्य रखा. Imperium cricket academy ने 4 ओवर में ही मैच जीत लिया. आपको बता दें कि चोपड़ा की टीम Imperium cricket academy के एक ही बल्लेबाज को आउट कर पाई. और चोपड़ा की टीम 70 रन पर ही ऑल आउट हो गई,
Imperium cricket academy के स्पोर्ट्स टीचर और टीम के कप्तान ललित सिंह रैकुनी ने बताया कि हमारी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और मेरे सभी प्लेयर साथियों ने अच्छी बैटिंग के साथ-साथ अच्छी गेंदबाजी भी की . जिसमें हमनें इनाम की 21 हजार धनराशि भी जीती.
आगे रैकुनी ने बताया कि यह मैच jeolikote के पीडब्ल्यूडी मैदान में खेला गया और हमनें फाइनल मैच जीतने तक 5 टीमों को हराया और अपनी फाइनल में जगह बनाकर फाइनल मैच जीता. मेरी टीम में नीरज, वरुण, कंचन, मोहित, कुलदीप, रोहित, गौरव, लोकेंद्र शामिल थे और हमारी टीम से मैन ऑफ द मैच वरुण रहे, जिन्होंने पूरी टीम में शानदार बल्लेबाजी की. साथ ही रैकुनी ने कहा कि चोपड़ा की टीम का भी अच्छा प्रदर्शन रहा और फाइनल में काफी अच्छा मुकाबला रहा.