ऋषिकेश बस अड्डे के पास बीटीसी परिसर में खड़ी बसों में लगी भीषण आग! बसों की बॉडी में वेल्डिंग का चल रहा था काम

ख़बर शेयर करें :-

देहरादून। ऋषिकेश रोडवेज में तब हड़कंप मच गया जब बस अड्डे के पास बीटीसी परिसर में आग लग गयी। आग की लपटों और आसमान में उठे धुएं के काले गुबार को देखकर हर कोई डरा हुआ नजर आ रहा था, बस स्टेशन में इस तरह बस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई थी। वहां मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस और फायर बिग्रेड को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मदद से करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।

बताया जा रहा है कि सोमवार को रोडवेज बस अड्डे के पास बीटीसी परिसर में बसों की बॉडी में वेल्डिंग का काम किया जा रहा था। तभी वहां अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग भयावह हो गई और पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पहले खुद आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती ही चली गई।कुछ लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। इस दौरान घटनास्थल के आसपास खड़ी अन्य बसों को सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल वहां से हटाया गया। यदि समय रहते ऐसा नहीं करते तो आग अन्य बसों तक भी पहुंच सकती थी और हालात ज्यादा खतरानाक हो सकते थे।

News Desk