नैनीताल : स्कूल बस से उतरकर सड़क पार रही पांच वर्षीय छात्रा को कार ने रौंदा, मौके पर मौत

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल जिले के दोहनिया में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां कोटाबाग दोहनिया गांव के राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हरिश्चंद्र बिनवाल गुरुवार को स्कूल की छुट्टी के बाद घर जा रहे थे कि तभी दोहनिया के समीप स्कूल बस से उतरते समय एक बच्ची सड़क पार कर रही थी तभी उनकी (गाड़ी संख्या यूके04एके 7273) कार की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पांच वर्षीय कृष्णा पुत्री अनिल कुमार निवासी दोहनिया क्षेत्र के चेतना स्कॉलर्स एकेडमी देवीरामपुर की छात्रा थी। परिजनों को घटना की जानकारी मिलने के बाद से रो रो कर बुरा हाल है।  मृतका के पिता अनिल कुमार व परिजनों ने वैन चालक के साथ ही विद्यालय प्रशासन के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर में बताया गया है कि विद्यालय प्रशासन द्वारा स्कूल वैन में कोई भी कंडक्टर नियुक्त नहीं किया गया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ है।

भास्कर लोहानी, विद्यालय प्रबंधक ने बताया कि यह वैन विद्यालय के स्टाफ को लाने व ले जाने का काम करती है। वैन में स्कूल की शिक्षिका पूजा मौजूद थी जोकि मृतका की रिश्ते में मौसी लगती है। हादसे में उनकी किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं है।

Gunjan Mehra