शर्मनाक ! 20 वर्षीय छात्र ने नशे में धुत होकर महिला का किया बलात्कार, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना

ख़बर शेयर करें :-

नशे में धुत छात्र ने महिला का किया बलात्कार,

ब्रिटेन से एक बहुत ही निंदनीय घटना सामने आई है यहां एक 20 वर्षीय भारतीय छात्र ने नशे में धुत होकर महिला का बलात्कार कर दिया। छात्र नशे में इस कदर धुत था कि उसे सही गलत का अंदाजा तक नही था। वह महिला को फ्लैट में लेकर आया जहाँ उसके साथ दुष्कर्म किया। सोशल मिडिया पर घटना तेजी वायरल हो रही हो रहीं है।जिस पर छात्र को 6 साल नौ महीने की सजा सुनाई गई है।
पीड़ित महिला ने बताया कि प्रीत विकल से वह अपने दोस्त के वहां नाईट आउट पर गई थी। उसने बताया कि जैसे ही वह अपने घर जाने लगी तभी उसको विकल ने पकड़ लिया। जिसके बाद वह उसको एक फ्लैट पर ले गया जहां पर छात्र ने उसके साथ रेप किया।


यह सारी घटना सिसिटीबी फुटेज में कैद हो गई जिस कारण प्रीत विकल की पहचान हुई। प्रीत नशे में चूर और कमजोर महिला का फायदा उठाया जो कि अपने दोस्तों से अलग हुई थी।