वन आरक्षी परीक्षा शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न , 18371 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

ख़बर शेयर करें :-

हल्द्वानी।
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा दिनाँक 09 अप्रैल 2023 को प्रातः 11 से 01 बजे तक आयोजित वन आरक्षी परीक्षा -2022 जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। इस आशय की जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी परीक्षा/अपरजिलाधिकारी प्रशासन शिव चरण द्विवेदी ने बताया कि जनपद के 86 परीक्षा केंद्रों में 28576 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें परीक्षा में 18371 परीक्षार्थी उपस्थित हुए तथा 10205 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। रामनगर के 17 परीक्षा केंद्र में कुल परीक्षार्थी 3554 पंजीकृत थे जिसमें से आज परीक्षा में 1726 उपस्थित व 1828 अनुपस्थित थे। हल्द्वानी के 69 परीक्षा केंद्र में कुल 25022 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से परीक्षा में 16645 उपस्थित व 8377 अनुपस्थित थे।

Gunjan Mehra