एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह के द्वारा चलाए जा रहे वन्य जीव जंन्तु अभियान के तहत कुमाऊं एसटीएफ प्रभारी पूर्णिमा गर्ग के निर्देशन पर कुमाऊं एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी में वन विभाग की एसओजी की टीम ने गुलदार की खाल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, यह मामला तराई केंद्रीय वन प्रभाग का है, जहां पर वन विभाग की एसओजी इंचार्ज रूपनारायण गौतम और उनकी टीम ने गुलदार की खाल के साथ पुलभट्टा से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। खटीमा निवासी तस्कर गुलदार की खाल को बैग में ला रहा था, तभी सूचना पर गुलदार की खाल के साथ वन विभाग की एसओजी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसटीएफ के निरीक्षक एमपी सिंह, एसटीएफ के पुलिसकर्मी, वन विभाग के बरहनी रेंजर रूप नारायण गौतम, वन सुरक्षा दल के कैलाश तिवारी ने बाघ की खाल के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसमें कुमाऊ की एसटीएफ बड़ी भूमिका रही है।