2200 करोड़ की डीपीआर तैयार! शासन से मंजूरी मिलते ही हल्द्वानी शहर का होगा कायाकल्प

ख़बर शेयर करें :-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल हुए चुनावी दौरे में हल्द्वानी के चहुमुंखी विकास को 2200 करोड़ की सौगात दी थी। इसकी डीपीआर बन कर शासन पहुंच चुकी है। अब मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी में डीपीआर को मंजूरी मिलते ही बजट मिलेगा और निर्माण शुरू हो जाएगा। इस मामले में जानकारी देते हुए डीएम वंदना सिंह ने बताया कि 2200 करोड़ से होने वालों प्रोजेक्ट्स की डीपीआर तैयार हो चुकी है। इनमें मुख्य, तहसील में प्रस्तावित बहुद्देश्यीय भवन है। इसमें 450 वाहनों की पार्किंग, सीएमपी कंट्रोल रूम, एसडीएम ऑफिस, सर्विलांस का सेंट्रल सेंटर वगैरह होगा। यह करीब 150975 वर्ग मीटर में तैयारी होगा। उन्होंने बताय कि इसमें ड्रेनेज, जल निकासी, सड़कों का चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण वगैरह की बुनियादी समस्याओं का समाधान होगा। डीएम वंदना सिंह ने माना कि हल्द्वानी का आकार तेजी से फैलने के बाद भी यहां इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल पर्यटन सीजन में सड़कों की मरम्मत व चौड़ीकरण पर जोर है। शहर में आंतरिक मार्ग जो नगर निगम व लोनिवि के पास हैं जबकि मुख्य मार्ग लोनिवि व एनएच के पास हैं। अभी प्रशासन का ध्यान ऐसे मार्गों के रखरखाव करना है जिन पर पर्यटक व स्थानीय जनता भी इस्तेमाल करती है।

News Desk