हेमंत गोनिया ने मानवता की मिशाल पेश की, लावारिस मरीज जिसके पैर में अत्यधिक कीड़े पड़े थे अस्पताल में किया भर्ती, निःशुल्क होगा उपचार

ख़बर शेयर करें :-

एक लावारिस मरीज जो पिछले 5 दिनों से सुशीला तिवारी के ऊपर एफटीआई चौराहा की दुकानों के बाहर पड़ा हुआ था। जिसके पैर पर अत्यधिक कीड़े पड़े हुए थे। जो तस्वीरों पर साफ दिख रहे है। वहां मौजूद दुकानदार कई दिनों से यह सब देख रहें थे लेकिन किसी ने भी उसे अस्पताल भर्ती नहीं करवाया।

तभी एक महिला ने हेमंत गोनिया को फोन कर इस व्यक्ति के बारे में बताया और हेमंत गोनिया तुरंत ही मौके पर पहुंचे, और एंबुलेंस को फोन किया तो एम्बुलेंस व्यस्त थी। आसपास के दुकानदारों से मदद मांगी गई लेकिन किसी ने कोई सहायता नही की। काफी देर बाद एक रिक्शे में हेमंत गोनिया द्वारा मरीज व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया। और प्रधानचार्य सुशीला तिवारी अरुण जोशी से मरीज के निशुल्क इलाज के लिए मदद मांगी और उन्होंने पूरी मदद की जिसके बाद अस्पताल में मरीज को भर्ती कर दिया। अस्पताल के कई डॉक्टर मरीज की मदद करने में जुट गए और डॉक्टरों ने उसके पैर से कीड़े निकाल उसके पैर की मरहम पट्टी की।

डॉक्टरों ने बताया कि उसके पैर की सर्जरी भी की जाएगी । कुछ दवाइयां बाहर से मंगाई गई जो हेमंत गोनिया लेकर आए और 5 घंटे तक अस्पताल पर ही रहे मरीज के कपड़े उतारे गए उस पर अत्यधिक बदबू आ रही थी उसे दोबारा कपड़े पहनाए। उसका संपूर्ण इलाज निशुल्क होगा हेमंत गोनिया उस मरीज की हर संभव मदद कर रहे हैं ।

Gunjan Mehra