मैं लगातार चार बार विधायक निर्वाचित हुआ हूं, मैं भी सीएम की रेस में हूं :- प्रेमचंद अग्रवाल

ख़बर शेयर करें :-

भारतीय जनता पार्टी सीएम पद को लेकर काफी कशमकश में है। जिसको लेकर दिल्ली में मंथन भी चल रहा है। वही बीते 5 दिनों से सीएम धामी भी दिल्ली में ही है। सीएम के मंथन के बीच उत्तराखंड भाजपा के एक विधायक ने स्वयं को सीएम का उम्मीदवार बताकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। ऋषिकेश में लगातार चौथी बार विधायक बने प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि मैं लगातार चार बार विधायक निर्वाचित हुआ हूं और भी सीएम की दौड़ में हूं।

बीजेपी विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड में दूसरी बार बीजेपी की सरकार दोबारा बनी है। इसलिए जनता का आभार व्यक्त करने के लिए एक अच्छा नेतृत्व हमें मिले। स्वाभाविक रूप से हम लोग चाहतें हैं कि पिछले 5 सालों में हम लोगों ने जो अच्छा काम किया है ,वो आगे और दोहराएं जायें। यही सभी की इच्छा है और हमारी भी इच्छा है।”

वहीं पुष्कर सिंह धामी की सीएम पद की दावेदारी को लेकर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि, “धामी जी के नेतृत्व में हमने चुनाव लड़ा है और हमने जीत हासिल की है। कहा कि हम शुरू से कहते आ रहे थे कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।”

Gunjan Mehra