हल्द्वानी। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान में सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र ज्योलीकोट के परिसर में कृषि विभाग की आतमा परियोजना और कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से किसान मेला का आयोजन किया गया जिसमें रेखीय विभागों के 10 स्टाल भी लगाए गए । किसानों के लिए कृषक वैज्ञानिक संवाद का भी आयोजन किया गया। मेले में मुख्य अतिथि सरिता आर्या द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा स्टॉलो का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. विवेक कुमार सिंह यादव ने कृषि विभाग की जानकारी दी तथा डॉ. विजय दोहरे ने कृषि विज्ञान केंद्र में हो रही योजनाओं से भी अवगत कराया साथ ही डॉ. जंगपांगी ने पशुपालन में चल रही योजनाओं के बारे में बारे में बताया तथा तथा उद्यान विभाग की ओर से डॉ. नरेंद्र द्वारा उद्यान की जानकारी दी। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों सहित कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित 300 से कृषक उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपावली तिवारी द्वारा किया गया। मेले में लगभग 256 कृषकों द्वारा प्रतिभाग कर लाभ लिया गया।