लालकुआं पुलिस ने 1 लाख से अधिक की चरस के साथ नगदी बरामद, एसएसपी ने पुलिस टीम को 5000 इनाम देने की घोषणा की

ख़बर शेयर करें :-

लालकुआं पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 1लाख से अधिक की चरस के साथ नगदी बरामद, पुलिस टीम को ₹5000 इनाम देने की घोषणा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा लगातार नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लालकुआं क्षेत्र में भी पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी दस्ता सक्रिय है ।वही लालकुआं पुलिस को बड़ी कामयाबी तब मिले जब पुलिस ने राजेंद्र सिंह बोरा पुत्र धन सिंह बोरा निवासी गांधीनगर बिंदुखत्ता प्रथम (उम्र लगभग 40 वर्ष) को 1.390 किलो चरस व 102950 रुपए नगद के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ लालकुआं कोतवाली में धारा 8/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया ।
वही लालकुआं पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पूर्व में भी राजेंद्र बोरा के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में दो बार मुकदमा दर्ज हो चुका है।

वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि पुलिस विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है ।वही साथ ही आरोपी के संपर्क सूत्र पर भी पुलिस काम कर रही है ।उन्होंने कहा कि आरोपी भारी मात्रा में लालकुआं व आसपास के क्षेत्र में चरस बेचा करता था। पुलिस काफी लंबे समय से उसकी तलाश में जुटी थी। वही आज पुलिस को कामयाबी मिली है । उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा आरोपी की संपत्ति की भी जांच की जाएगी ।जरूरत पड़ने पर उसकी संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई भी पुलिस द्वारा अमल में लाई जाएगी।

वहीं उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को 5000 का नगद पुरस्कार भी दिए जाने की घोषणा की गई है।

पुलिस टीम-
1-अभिनव चौधरी पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं,
2- डीआर वर्मा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं कोतवाली,
3- सोमेंद्र सिंह चौकी प्रभारी हल्दुचौड़,
4- वंदना चौहान उप निरीक्षक,
5- आनंदपुरी कांस्टेबल,
6- चंद्रशेखर कॉन्स्टेबल,
7- दयाल नाथ कॉन्स्टेबल,
8- कमल बिष्ट कांस्टेबल,
9- जया राणा महिला कांस्टेबल,
10- प्रियंका शाह महिला कांस्टेबल,

Gunjan Mehra