भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस पर व्याख्यान माला का किया आयोजन

ख़बर शेयर करें :-




नैनीताल :- ज़िला बार एसोसिएशन नैनीताल द्वारा प्रताप भैया सभागार में संविधान निर्माता व भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत में बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी, उसके बाद वक्ताओं नें डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान निर्माता व भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर बाल्य काल से ही समाज में छुआ छूत के खिलाफ थे, बचपन से ही उन्होंने लक्ष्य तय कर लिया था कि वे बड़े होकर अधिवक्ता बनेंगे, मेधावी छात्र रहे बाबा साहेब को कई भाषाओं का ज्ञान था, जिस कारण उन्हें संविधान समिति का अध्यक्ष बनाया गया, उन्होंने अपने अथक प्रयासों से कई देशों के संविधानों का अध्ययन करके भारत का संविधान बनाया, जिसकी रोशनी में आज पूरे भारत की न्यायिक प्रक्रिया व प्रत्येक भारतवासी लोकतान्त्रिक है | इसी क्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता हरि शंकर कंसल, भगवत प्रसाद, कैलाश जोशी, पंकज कुलौरा आदि अधिवक्ताओं नें बाबा साहेब के जीवन की विषम परिस्थितियों के बारे में बताते हुये कहा कि बाबा साहेब जनसामान्य के बारे में सोचते थे, उनकी नज़र में कोई छोटा या बड़ा नहीं था सब समान थे, वे हमेशा छुआ छूत के विरुद्ध रहे, वहीँ श्री कुलौरा ने भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर व महात्मा गाँधी के अधिवक्ता वाली वर्दी में चित्रों को बार भवन में लगवाने का सुझाव दिया, जिसका समर्थन सभा में बैठे प्रत्येक अधिवक्ता नें किया, वहीँ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष मोहन जोशी ने संकल्प लिया कि बार एसोसिएशन द्वारा इस वर्ष से बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस को निरंतर मनाया जायेगा क्योंकि बाबा साहेब हमारे देश की ऐसी शानदार विभूति हैं जिनके विषय में जितना कहा जाये, जितना पढ़ा जाये कम ही है,
बाबा साहेब जैसे महान व्यक्तितत्व सदियों में एक बार जन्म लेते हैं |
कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष मोहन जोशी ने की तथा सभा का संचालन बार सचिव भानू प्रताप सिंह मौनी ने किया,

इस अवसर पर अध्यक्ष मनीष मोहन जोशी, उपाध्यक्ष प्रदीप परगांई, सचिव भानू प्रताप सिंह मौनी, उप सचिव दीपक सिंह दानू, कार्यकारिणी सदस्य सरिता बिष्ट, मुन्नी आर्या, किरण आर्या, मो. खुर्शीद हुसैन, वरिष्ठ अधिवक्ता हरि शंकर कंसल, भगवत प्रसाद, कैलाश जोशी, राजीव साह, अनिल बिष्ट, संजय त्रिपाठी, ज़िला शासकीय अधिवक्ता फ़ौजदारी सुशील शर्मा,
राजेंद्र सिंह बोरा, ललित रावत, तमन्ना हनीफ, रिंकी अंसारी, हरीश लाल, रवि आर्या, निर्मल कुमार, मुकेश चंद्र, यशपाल आर्या, अनिल वाल्मीकि, जावेद अहमद, मो अनीस, नीरज गोस्वामी, जयंत नैनवाल, मो. जैकब, पंकज कुमार, रवि कुमार, मुकेश रंजन, संतोष आगरी, पंकज कुलौरा, तरुण चंद्रा, शारिक अली ख़ान, नवीन चंद्र पंत, संजय सुयाल, अरुण बिष्ट, मनीष कांडपाल, ध्रुव सुयाल, प्रेमा आर्या समेत कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Gunjan Mehra