मशरूम उत्पादन कमजोर किसानों का आर्थिक स्तर ऊंचा उठाने के लिए स्वरोजगार का अच्छा साधन है :- ब्लॉक प्रमुख डॉ.हरीश बिष्ट

ख़बर शेयर करें :-


उद्यान एवं खाद्य प्रशिक्षण विभाग उत्तराखण्ड इंडो डच मशरूम परियोजना ज्योलिकोट द्वारा मशरूम उत्पादन पर एक दिवसीय संगोष्ठी संगोष्ठी में किसान मोर्चा अध्यक्ष प्रदेश महामंत्री महेंद्र सिंह नेगी जी की अध्यक्षता में व मुख्य अतिथि माननीय ब्लाक प्रमुख भीमताल द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर डॉ. बिष्ट द्वारा कहां गया कि मशरूम उत्पादन कमजोर किसानों का आर्थिक स्तर ऊंचा उठाने के लिए स्वरोजगार का अच्छा साधन है। मशरूम का उत्पादन कम लागत में कम स्थान पर कम पूंजी से किया जा सकता है और लाभ अर्जित किया जा सकता है यहां पर पंतनगर से आए डॉ एस के मिश्रा द्वारा नई प्रजाति के मशरूम सिटा के उत्पादन पर विस्तार से जानकारी दी गई यहां पर इंडो डच मशरूम परियोजना के अधिकारी जेसी भट्ट एसएस बिष्ट सरस्वती बृजवाल वह मशरूम उत्पादक हीरा नगर से अक्षत पांडे काशीपुर से शुभम बडोला दीपक राणा गोलापार से यश चौधरी फतेहपुर से अभिनव धपोला हल्दुचौड से मनोज पांडे सोनगांव से वह ग्राम प्रधान हरगोविंद रावत शेखर भट्ट पुष्कर जोशी राजेंद्र कोटलिया आदि उपस्थित रहे।

Gunjan Mehra