नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में डीआर वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में उप निरीक्षक सोमेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी हल्दुचौड़ द्वारा पुलिस टीम कांस्टेबल मनीष, कांस्टेबल गुरमेज सिंह, क्षेत्र में शांति/कानून व्यवस्था अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान आरोपी के कब्जे से 58 पव्वे देशी गुलाब मार्क शराब के साथ खड़कपुर पोस्ट मोटाहल्दू लालकुआं से गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।