भीमताल। जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा 27 नवम्बर को ब्लाक कार्यालय हल्द्वानी से प्रारम्भ होगी। जनपद में 11 मोबाइल वैन के रूटों का निर्धारण के साथ ही नोडल अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। मुख्य विकास अधिकारी
मुख्य विकास अधिकारी डॉ.संदीप तिवारी ने बताया कि 11 मोबाइल वैन के सुचारू संचालन के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की तैनाती कर दी है। इस क्रम में वैन नम्बर-1 के लिए केके शर्मा वरिष्ठ परियोजना निदेशक उरेडा, रूट-2 डॉ. पीएस हृयांकी मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, रूट-3 रितु कुकरेती कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी, रूट-4 डॉ.एस नपच्याल जिला सहायक निबन्धक, रूट-5 मुकुल चौधरी जिला कार्यक्रम अधिकारी, रूट-6 डॉ. नारायण सिहं कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी, रूट-7 कल्याण सिंह जिला ग्राम्य उद्योग अधिकारी, रूट-8 प्रतीक जोशी जिला युवा कल्याण अधिकारी, रूट-9 कमल जोशी सहायक श्रमायुक्त, रूट-10 निर्भय नारायण सिंह सहायक निदेशक डेयरी तथा रूट-11 विशाल दत्ता जिला मत्स्य प्रभारी को जिला स्तरीय अधिकारी नामित किये हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बधित ग्राम विकास अधिकारी तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है। उन्हांेने कहा कि 11 मोबाइल वैन विकास खण्ड हल्द्वानी, रामनगर,कोटाबाग,भीमताल, ओखलकांडा, धारी, रामगढ तथा बेतालघाट में केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जागरूक किया जायेगा।