अब गुलदार ने पांच वर्षीय बच्चे पर किया हमला , सिर व पैर में दिए गहरे जख्म

ख़बर शेयर करें :-

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में गुलदार दहशत बढ़ती जा रही है। गुलदार आए दिन किसी ना किसी पर हमला कर रहा है। वही रुद्रप्रयाग के खालिया गांव में एक में गुलदार ने पांच वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चे के सिर व पैर हाथ में गहरे जख्म है। बच्चे को अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की हालत अब खतरे से बाहर है।

गुलदार से घर से बच्चों को उठा ले जा रहा है। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे स्कूल भी नही जा पाते है। उत्तराखंड में गुलदार की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। अपने भोजन की तलाश में जंगल से रिहायशी क्षेत्रों तक पहुंच रहें है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। जानकारों का मानना है कि गुलदार खूंखार और चालाक होता है, जो बहुत ही चालाकी से अपना शिकार करता है।

Gunjan Mehra