यात्रियों व पर्यटकों के लिए मील का पत्थर साबित होगा यात्री प्रतिक्षालय व्यूप्वाइंट आस्था कॉटेज ल्वेशाल :- ब्लॉक प्रमुख डॉ.हरीश बिष्ट

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल। भीमताल विधानसभा आस्था कॉटेज के पास यात्रियों व पर्यटकों के यात्री प्रतिक्षालय व व्यू पॉइंट ल्वेशाल का ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश सिंह बिष्ट ने उद्घाटन किया। ब्लॉक प्रमुख ने कहाकी इस प्रकार के प्रतिक्षालय ब्लॉक में अन्य स्थानों पर भी बने है धूप व वर्षा में यात्रियों को अपने समान की सुरक्षा के लिए लाभ मिलता है। साथ ही जिन स्थानों पर प्रतिक्षालय नही है वहा भी निर्माण कराए जाएंगे ।

इसके पश्चात जन संवाद दिवस में आए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना उद्यान विभाग द्वारा बने पॉलीहाउस जो आधी तूफान में क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उनकी मरम्मत करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग से जिन क्षेत्रों में लो वोलटेज की समस्या व पेड़ो से तार लगे हैं। उनको जल्द ठीक करने के निर्देश दिए प्रमुख ने अधिकारियों को आम जनमानस व क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में उठी गंभीर समस्याओ को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। इसके साथ ब्लॉक के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया जल्द ही नवनिर्मित भवन का निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए इस दौरान जल संस्थान जल निगम, उद्यान,NH, पशुपालन, विद्युत विभाग की अधिकांस समस्या रही साथ ही विभागीय अधिकारी मौजूद रहे प्रमुख ने कहा जल्द समस्याओं का समाधान करे इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी के एन शर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्पा देवी, कमल गोस्वामी, प्रधान हेमा आर्य, राधा कुल्याल, जया बोहरा लता पलड़िया, सुमन, प्रेमा जोशी मंजू जोशी, पुष्पा आर्य, राधिका देवी, सरस्वती, संजय भगत, सुजान सिंह रजवार, दया किशन, उमेद जीना, विद्या आर्य , धर्मेंद्र शर्मा, नवीन क्वीरा , दिनेश चन्द्र, प्रेम मेहरा,दुर्गा दत्त पलड़िया विपिन जंतवाल, महेश्वर सिंह अधिकारी, कैलास गोस्वामी, उद्यान निहारिका शर्मा, पशुपालन डॉ दिक्षित , उप खंड अधिकारी विद्युत नैनीताल भीमताल काजल रेकुनी, NH विजय कुमार , बीना बेनवाल, एल डी आर्य, जल निगम विनोद पवार विभाग के अधिकारि कर्मचारी,जन प्रतिनिधी ग्रामीण मौजूद रहे।

Gunjan Mehra