नाबालिग को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है। जिस पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बीते 28 अक्टूबर को अल्मोड़ा निवासी नाबालिग के परिजनों ने राजस्व पुलिस को तहरीर दी। तहरीर देते हुए कहा कि एक युवक उनकी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को करनाल हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया जिसके साथ नाबालिग भी मिली।
सीओ विमल प्रसाद ने बताया कि नाबालिग ने युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है। आरोपी को पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच की जाएगी।
नाबालिग को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार , भेजा जेल
