Thursday, March 30, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडCyber crime : एनी डेस्क एप डाउनलोड करते ही खाते उड़े डेढ़...

Cyber crime : एनी डेस्क एप डाउनलोड करते ही खाते उड़े डेढ़ लाख रुपये , मामले की जांच में जुटी पुलिस

साइबर ठग लगातार अपने पैर पसार रहें है। साइबर ठगाें ने एक व्यक्ति से एनी डेस्क एप डाउनलोड करवाकर खाते से डेढ़ लाख रु. की रकम उड़ा ली। शिकायत के बाद रायपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की तफ़्तीश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी रायपुर ने बताया कि दुर्गा प्रसाद निवासी विष्णुलोक कॉलोनी रायपुर ने शिकायत में बताया कि उन्होंने गूगल पे से तीन बार एक हजार रुपये का फास्ट टैग रिचार्ज किया, जो तीनों बार फेल हो गया।

जब 24 घंटे के बाद भी पैसे वापस नहीं आए तो पीड़ित ने गूगल से एचडीएफसी बैंक के कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। इस दौरान मिले नंबर फोन करने पर आरोपी ने एनी डेस्क एप डाउनलोड करने के लिए कहा। एप डाउनलोड करते ही उनके खाते से 25 हजार रुपये कट गए, लेकिन बात करने पर कुछ देर में ही पैसे वापस आ गए। इसके कुछ देर बाद उसने खाते में डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए गए।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें