नैनीताल : किराए के मकान में चल रहा था देह व्यापार, महिला सरगना व ग्राहक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें :-


नैनीताल। क्षेत्राधिकारी ऑप्स नैनीताल नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक दीपा भट्ट, प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ईको टाउन फेस 03 डहरिया में बीते रात्रि में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल टीम द्वारा दबिश दी गई गई। उक्त स्थान से 04 महिला पीड़ित जिसमें एक महिला (नेपाली) व शेष 03 महिलाएं की बरामद हुई तथा 01 महिला पुरुष ग्राहक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिली। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली।

पूछताछ के दौरान अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि ईको टाउन फेस 03 डहरिया में लीला कटियार का घर जिसे अभियुक्ता पूजा सिंह द्वारा ₹8,000/- रु0 प्रति माह के हिसाब से किराये में लिया गया था। जिसमें उसके द्वारा वैश्यालय चलाया जा रहा था।
वैश्यालय चलने वाली महिला पूजा सिंह व अभियुक्त गौरव कुमार को अंतर्गत धारा 3/4/5/6 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम में गिरफ्तार किया गया तथा महिला पीड़ितों को रेस्क्यू कर काउंसलिंग कराने के पश्चात उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
मकान मालिक लीला द्वारा किराएदार का सत्यापन न किराए जाने पर 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत ₹5000/-रु का नगद चालान किया गया।
तथा उक्त सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु जिलाधिकारी नैनीताल के समक्ष रिर्पोट प्रेषित की गयी है।

गिरफ्तार आरोपी : पूजा सिंह पत्नी अर्जुन सिंह निवासी ग्राम मालखेती ग्राम वि.स. गोदावरी वार्ड नंबर 10 जिला कैलाली नेपाल हाल निवासी फेज-03 ईको टाउन डहरिया टी.पी. नगर हल्द्वानी , गौरव कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी ग्राम ताजपुर पी/ओ किरमचा मिलक रामपुर यूपी हाल निवासी कत्या फैक्ट्री रामपुर रोड हल्द्वानी ।

Gunjan Mehra