नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने एक दिवसीय दौरे में सोमवार को नैनीताल पहुंचे। जहां कैलाखान हैलीपेड पहुंचने पर विधायक सरिता आर्या व जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
जिसके बाद वह राज्य अतिथि गृह पहुंचे जहां पहुंचने पर मंडलायुक्त दीपक रावत व भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
राज्य अतिथि गृह पहुंचने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हाई कोर्ट केलिए प्रस्थान किया जहां पर उन्होंने चीफ जस्टिस विपिन सांघी से मुलाकात की।
इस दौरान आईजी डॉ नीलेश आनंद भरणे, केएमवीएन के निदेशक विनीत तोमर, महाप्रबंधक एपी वाजपेई, एसएसपी पंकज भट्ट, एडीएम शिव चरण द्विवेदी, एटी आई के महानिदेशक बीपी पांडे , एटी आई निदेशक प्रकाश आर्य समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा, प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, अनिल कुमार डब्बू, विधायक प्रतिनिधि मनोज जोशी, मंडलीय अध्यक्ष आनंद बिष्ट, मण्डल महामंत्री मोहित साह, मोहित रौतेला, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, अधिवक्ता नवीन जोशी, संजय साह, हरीश राणा, अरविन्द पडियार, नितिन कार्की, देवेंद्र बगडवाल विशाल वर्मा, पंकज भट्ट, के एल आर्य, विवेक वर्मा, तारा राणा, रोहित भाटिया समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।