डीएसबी परिसर की शोभा मेहता ने यूजीसी सीएसआईआर नेट जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण कर देश में 23 वी रैंक हासिल कर बढ़ाया मान

ख़बर शेयर करें :-

डीएसबी परिसर नैनीताल से भूगर्भ विज्ञान विषय में एमएससी उत्तीर्ण कर शोभा मेहता ने यूजीसी सीएसआईआर नेट जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण की है । उन्होंने देश भर में 23 रैंक प्राप्त कर कुमाऊं विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है । शोभा मेहता का चयन आईआईटी मुंबई में शोध कार्य के लिए भी हुआ हैं। उनके पिता बलवंत मेहता कुमाऊं विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं तथा माता आनंदी मेहता गृहणी है।कूटा ने उनके बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कूटा की तरफ से प्रो. ललित तिवारी, डॉ. विजय कुमार , डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ.सोहैल जावेद , डॉ.प्रदीप, डॉ.पैनी जोशी , मनोज धोनी डॉ.सीमा ,डॉ. रितेश शाह ने खुशी व्यक्त की है।

Gunjan Mehra