आवारा सांड ने चंद मिनटों में व्यक्ति को उतारा मौत के घाट

ख़बर शेयर करें :-

हल्द्वानी शहर में आवारा जानवरो के आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हल्द्वानी में एक आवारा सांड ने व्यक्ति पर हमला कर उसको जान ले ली।

जानकारी के अनुसार मुखानी थाना क्षेत्र के शिवालिक विहार निवासी विक्रम डसीला अपना कारोबार करते थे। विक्रम अपने घर के बाहर गेट पर खड़े की तभी पीछे से अचानक एक आवारा सांड आया और पीछे से सिंग से मारकर हवा में उछाल जमीन पर पटक दिया। जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिस पर आनन फानन में परिजन घायलवस्था में उन्हे सुशीला तिवारी चिकित्सालय लेकर गए जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
डॉक्टरों ने बताया की विक्रम को सिर की नस फटने और हड्डी टूटने के साथ अधिक खून बह गया था जिस कारण उनकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने बताया की हल्द्वानी शहर में आवारा जानवरो का आतंक बहुत है। कई बार यह जानवर आपस में लड़ते है जिससे लोगों की गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है साथ इनके चलते लंबा जाम लग जाता है।