सफलता ! हलद्वानी के दिव्यम एनसीए कैम्प के लिए चयनित, उत्तराखंड से तीन युवा खिलाड़ियों मिला स्थान

ख़बर शेयर करें :-

जोनल क्रिकेट एकेडमी कैंप के लिए राज्य के तीन युवा खिलाड़ियों को चयनित किया गया है। अंडर-19 उत्तराखंड टीम से दिव्यम रावत, शास्वत डंगवाल और ध्रुव प्रताप को चयनित किया गया है। शास्वत डंगवाल भारतीय अंडर-19 टीम में भी चुने गए थे।

बता दें कि हल्द्वानी निवासी दिव्यम रावत कूच बिहार ट्रॉफी (2021-2022) में शानदार दो शतक जड़े थे। दिव्यम रावत ने सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया था। उनके बल्ले से कुल 5 मुकाबलों में 366 रन बनाए थे। वहीं साल 2018 में दिव्यम अंडर-19 उत्तराखंड क्रिकेट के कप्तान थे। वही बताते चलें कि दिव्यम के पिता प्रयाग सिंह रावत प्रधानाचार्य है और मां राजेंद्री रावत भी शिक्षका है।

दिव्यम के कोच व नरसिंह क्रिकेट एकेडमी के संचालक सुंदर सिंह कपकोटी ने कहा कि वह काफी प्रतिभावान है। बीते सीजन में उसने अच्छी बल्लेबाजी की थी। चुनौतियां अब पहले से ज्यादा बढ़ेगी और उम्मीद है कि दिव्यम उन्हें स्वीकार करेगा। एक युवा क्रिकेटर के रूप में उसे अपने गेम को बारीकी से समझना होगा। वहीं उन्होंने जोनल क्रिकेट एकेडमी कैंप के लिए चयन हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।

Gunjan Mehra