दुर्घटना : यहां अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी स्कूटी , तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें :-

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं इसी बीच यहां उत्तरकाशी जनपद से दुखद हादसे की खबर सामने आ रही है यहां एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया।

प्राप्त समाचार के मुताबिक शनिवार को उत्तरकाशी जिले के डुंडा तहसील अंतर्गत धौन्तरी रातलधार के पास एक स्कूटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी , बताया जा रहा है स्कूटी में 3 लोग सवार थे यह लोग रातलधार से उत्तरकाशी की ओर जा रहे थे।
सूचना पर पुलिस व एसडीआरएफ टीम घटना स्थल पर पहुंची। रेस्क्यू अभियान चलाकर 100 मीटर गहरी खाई से शव निकाले। मृतकों में दो सगे भाई बताए जा रहे हैं। मृतकों की शिनाख्त हर्षलाल पुत्र शांतिलाल निवासी उत्तरकाशी और सोहनलाल पुत्र फगडसदास तथा मोहनलाल पुत्र फगडस दास निवासी मुखेम टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

मोटरमार्ग पर पंय्याताल में एक अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि कार में पांच लोग सवार थे. कार में सवार सभी लोग हिमाचल प्रदेश के रहने वाले बताये जा रहे हैं।

Gunjan Mehra