इन दिनों सड़क हादसों की खबर सामने आ रही हैं। वही अब मुख्यमंत्री के सभास्थल के लिए जा रही बस खटीमा चटिया फार्म में बिगराबाग चौराहे के पास ट्रक की टक्कर से अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस दौरान बस में सवार करीब 22 बच्चे घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए खटीमा उप जिला अस्पताल लें जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार दिया गया। बताया जा रहा है कि सभी घायलों हालात सामान्य है। घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह भी घायल बच्चों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे।
वहीं दूसरी तरफ घटना के बाद अस्पताल पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्पताल प्रशासन पर बच्चों के उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया।