राज्य में ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने के बाद कल से सभी स्कूल खुल रहे है लेकिन अब मानसून भी शुरू हो गया है । और राज्य में अभी भी कई स्कूलों के भवन की हालत जर्जर है । बारिश के दिनों में तो यह और भी बुरी हालत मे आ जाते है । ऐसे स्कूल में बच्चों की जान को हमेशा ही खतरा बना रहता है ।
लेकिन यह कोई नई बात नही है, और ऐसे भवनों की वजह से कई बार हादसे हुए है ।
इस बार भी राज्य मे 2,785 स्कूल भवनों हालत खस्ता है ।
शिक्षा विभाग की ओर से कहना है कि 2026 तक सभी स्कूल को ठीक कर दिया जाएगा, प्रदेश की सरकार भी सुधार करने के बजाय केवल योजनाओं का उद्घाटन कर रही है ,
इससे पहले भी कई बार स्कूल के टॉयलेट के छत गिरने स्कूलों में मालवा आने और तमाम कारणों से कई बच्चो की जान चली गई और कितने ही घायल हुए ।
खस्ता हाल बने स्कूलों मे पहले स्थान पर पौड़ी जिला है जहा 415 स्कूल भवनों जर्जर हालत मे है अल्मोड़ा मे 382 स्कूलों की हालत गंभीर है । कुछ भवनों का हाल तो बहुत ही बुरे है । विभाग ने निर्देश दिए है कि जिनकी हालत काफी बुरी है उनमें बच्चो को न बैठाए। और 2026, तक सभी तरीके के शिक्षा सुधार कर लिए जाएंगे ।।