मासूम बच्चियों गला घोंटकर हत्या
देहरादून डोईवाला : यहां दूसरी शादी के चक्कर मे एक व्यक्ति ने अपनी ही दो मासूम बच्चियों का गला घोटकर हत्या कर दी। यह मामला नगर पालिका के अंतर्गत केशवपुरी का है।
केशवपुरी निवासी जितेंद्र साहनी उर्फ डोमा नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पहली पत्नी को करीब दो माह पूर्व किसी अन्य युवक के साथ देखा और उसकी पहली पत्नी उस युवक के साथ भाग गई। जिस पर जितेन्द्र ने भी दूसरी शादी करने की ठान ली। लेकिन पहली शादी की दो बच्चियां जो की उसकी दूसरी शादी में बाधा बन रही थी। जिससे वह काफी परेशान हो गया था जिसके बाद उनसे शुक्रवार को अपनी दोनों बेटियों का गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी। वही देर रात जब हत्यारोपी की मां घर पहुँची तो घर पर दोनों बेटियां बेसुध पड़ी हुई थी जिसकी सूचना उसने तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस तत्काल पहुँची और दोनों बच्चियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लेकर गए।
जहाँ पर डॉक्टरों ने उपचार के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश साह ने बताया कि जितेंद्र साहनी मूल निवासी फजला दरभंगा बिहार व वर्तमान निवासी केशवपुरी जो कि पेशे से कूड़ा बिनता है। जिसकी पत्नी किसी अन्य युवक के साथ करीब दो माह पूर्व भाग गई थी जिसके बाद उसने भी दूसरी शादी करने की ठान ली। लेकिन शादी में उसकी पहली पत्नी से दो बेटियां शादी में बाधा बन रही थी।
जिस पर उसने अपनी तीन वर्षीय आँचल व डेढ़ वर्षीय बेटी अनिशा की गला घोंटकर हत्या कर दी।
बताया कि हत्यारोपी की लोकेशन डोईवाला रेलवे स्टेशन के पास प्राप्त हुई है। जिसके लिए टीमें गठित कर आरोपी की तलाश जारी है।