भारतीय सेना में भर्ती को लेकर बवाल मचा हुआ है, जानें सरकार ने संसद में क्या दिया जवाब

ख़बर शेयर करें :-

भारतीय सेना में भर्ती को लेकर जहाँ युवाओं ने बवाल मचाया हुआ है तो वहीं संसद में भी सेना भर्ती को लेकर विपक्ष सरकार पर खूब सवाल कर रहा है। राज्यसभा में सोमवार को एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि भारतीय सेना में भर्ती कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्थगित की गई है।

उन्होंने कहा कि भले ही कोरोना संक्रमण के मामलों में अब थोड़ी कमी तो आई है लेकिन यह अभी तक पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। भारतीय सेना में भर्ती के लिए भारी संख्या में युवा आवेदन करते है। जिसके चलते बड़े भर्ती मेलों का आयोजन नहीं किया जा रहा है। अजय भट्ट ने यह भी कहा कि सरकार ने इसे रोका नहीं है। उन्होंने यह जवाब राजस्थान से सांसद हनुमान बेनीवाल के सवाल के लिखित जवाब में दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण राजस्थान सहित पूरे देश में सभी रिक्रूटमेंट और जोनल रिक्रूटमेंट जोन ऑफिस ने भर्ती रैलियों पर अगले आदेश तक रोक लगा रखी है। कहा की कोरोना की स्थिति में सुधार होने तक इस पर रोक लगी रहेगी।

वही रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने राज्यसभा में एक प्रश्न के पूरक के लिखित उत्तर के में कहा कि 2020 में भारत में कोरोना महामारी की शुरुआत हुई और 2020-21 और 2021-22 के दौरान भारतीय सेना में भर्ती निलंबित रही और 2020-21 में भारतीय नौसेना में 2,722 व्यक्तियों और भारतीय वायु सेना में 8,423 व्यक्तियों को नामांकित किया गया था। वही 2021-22 में भारतीय नौसेना में 5,547 और भारतीय वायुसेना में 4,609 लोगों को नामांकित किया गया था।

Gunjan Mehra