दुल्हन की तरह सजी राम नगरी , भक्त बोले जय श्री राम, देखें वीडियो

ख़बर शेयर करें :-

अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अब नजदीक ही है। जैसे जैसे दिन नजदीक आ रहें है देश में लोगों की उत्सुकता बढ़ती ही जा रही है। देश के बच्चे से लेकर बूढ़े तक 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। कुछ ही दिनों बाद भव्य समारोह का आयोजन होगा। ऐसे में सोशल मीडिया पर इसकी तैयारियों को लेकर एक वीडियो सामने आया है, जो की काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/PartikS14379200/status/1747848525185008068?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1747848525185008068%7Ctwgr%5Ea90772119ca598b7bd3d95bc0de27dfc90bc50f7%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

Gunjan Mehra