इस वर्ष के शुरुआती महीनों में होगी पुलिस की कई भर्तियां : डीजीपी

ख़बर शेयर करें :-

वर्ष 2024 के शुरुआती महीनों में पुलिस की भर्तियां कराई जाएंगी। साथ ही विभागीय पदोन्नतियों को भी पारदर्शी तरीके से कराया जाएगा।


मीडिया को जानकारी देते हुए डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि पुलिस हर मानदंडों के आधार पर देश की टॉप पांच पुलिस में शामिल होगी। इसके साथ ही डीजीपी ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस देश में लूट चोरी आदि घटनाओं के खुलासे में नंबर वन पर है। इसके अलावा रिकवरी में भी पुलिस का औसत देश में सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस को अन्य क्षेत्रों में भी देश की बेहतरीन पुलिस में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है।

वही डीजीपी ने बताया कि बीते दिनों कांस्टेबल और दरोगा भर्ती का प्रस्ताव भेजा गया था। लेकिन अब नई व्यवस्था के आधार पर इसको वेटिंग लिस्ट का भी प्रावधान किया जाना है। जिससे बेरोजगार युवाओं को फायदा मिलेगा। भर्ती होने के बाद बहुत से अभ्यर्थी दूसरी सेवाओं में चले जाते हैं। ऐसे में उनकी जगह पर पीछे रहे अभ्यर्थियों को अवसर दिया जाएगा।

Gunjan Mehra