उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में नौ जनवरी को बारिश और बर्फबारी की होने की संभावना जताई जा रही है। वही मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने से कोहरे के चलते होने वाली ठंड से राहत मिल सकती है। इससे पूर्व तीन दिन तक या छः सात व आठ जनवरी को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने कहा कि मौसम के पैटर्न में बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते वर्ष कई क्षेत्रों में देर से बर्फबारी हुई थी तो कई क्षेत्रों में बर्फबारी हुई ही नहीं थी। जिसका मुख्य कारण तापमान में बढ़ोतरी होना था। अभी प्रदेशभर के किसी भी क्षेत्र में बादल नहीं बने है लेकिन आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने के आसार है।