कन्याओं के विवाह का जिम्मा उठाएगी यह संस्था, निःशुल्क विवाह के लिए इस नम्बर पर करें संपर्क

ख़बर शेयर करें :-

हल्द्वानी में पहली बार सामूहिक रूप से कन्यादान वैदिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। हरि: शरणम ‘जन’ के सेवायत स्वामी राम गोविंद दास ‘भाईजी’ द्वारा सामूहिक 111 कन्यादान वैदिक समारोह आयोजन किया जा रहा है। राम गोविंद दास भाई जी ने बताया कि इस दौरान वृंदावन धाम के विश्वविख्यात कथा व्यास गौरव कृष्ण गोस्वामी द्वारा भगवत कथा का आयोजन भी किया जाएगा। बताया कि कार्यक्रम 19 नवम्बर 2022 को हल्द्वानी स्थित एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित किया जाएगा।

बता दें जो निर्धन परिवार शादी का खर्च नहीं उठा सकते हैं उनसे संस्था द्वारा संपर्क किया जा रहा है, वही संस्था द्वारा एक मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाया गया है, जिस पर कोई भी निर्धन माता पिता संपर्क कर सकते है, नि:शुल्क विवाह के लिए यह 9837053436 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Gunjan Mehra