Thursday, March 30, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडबाघ ने महिला को बनाया शिकार , केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने...

बाघ ने महिला को बनाया शिकार , केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने नाराजगी व्यक्त कर वनाधिकारियों को वन्यजीव घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए उचित कदम उठाने के दिए निर्देश

हल्द्वानी के फतेहपुर रेंज में बाघ द्वारा महिला को शिकार बनाए जाने की घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक डॉ. पराग मधुकर धकाते एवं प्रभागीय वनाअधिकारी को दूरभाष पर निर्देशित करते हुए तत्काल मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। अजय भट्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रभागीय वन अधिकारी को निर्देश दिए कि एक के बाद एक हो रही घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं और वन विभाग को इस पर गंभीरता से अंकुश लगाने की आवश्यकता है।

गौरतलब है कि आज फतेहपुर गांव के ही पास रहने वाले खीमानंद की 65 वर्षीय पत्नी घास लेने के लिए जंगल की ओर जा रही थी। तभी फतेहपुर फोरेस्ट गेस्ट हाउस के पास गुलदार ने हमला कर महिला नंदी भट्ट को मार डाला। जैसी ही यह सूचना हल्द्वानी पहुंचे केंद्रीय मंत्री भट्ट तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं पर विराम लगाने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें