Friday, June 2, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडनैनीताल : तल्लीताल बस स्टेशन के सौंदर्यीकरण को मिली परिवहन निगम की...

नैनीताल : तल्लीताल बस स्टेशन के सौंदर्यीकरण को मिली परिवहन निगम की मंजूरी , कुछ इस तरह पारंपरिक शैली में नजर आएगा बस स्टेशन

नैनीताल। नैनीताल में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशन में तल्लीताल रोडवेज बस स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जाना है। इसके लिए उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने एनओसी जारी कर स्वीकृति दे दी है।

गौरतलब हो कि पर्यटन विभाग की जिला योजना 2020-21 के तहत रैम्जे रोड तल्लीताल एवं डांठ का पारंपरिक कुमाऊँनी शैली में विकास और सौंदर्यीकरण होना है। इसके लिए 308.57 लाख की योजना स्वीकृत की गई है। इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से उत्तराखंड परिवहन निगम से अनुमति मांगी गई थी, जिससे पुराने बस अड्डे को पारंपरिक शैली में विकसित किया जा सके और वहां से शेड रूफ और पुराने ऑफिस को हटाकर नई गेथिक शैली में ऑफिस के निर्माण कार्य को पूरा किया जा सके। जिस पर परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहित मीणा ने स्वीकृति दे दी है।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें