नैनीताल। राष्ट्रीय सेवा योजना डीएसबी परिसर,कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की दो छात्राओं का चयन मनाली में आयोजित दस दिवसीय साहसिक शिविर के लिए हुआ है। डीएसबी परिसर नैनीताल में बीएससी तृतीय सेमेस्टर में अध्यनरत एनएसएस की स्वयंसेविका तनिषा जोशी तथा हर्षिता पाठक का चयन दस दिवसीय साहसिक शिविर अटल बिहारी बाजपेई इंसिट्यूट माउंटरिंग अप्लाइड स्पोर्ट्स मनाली के लिए हुआ है।
इनकी इस उपलब्धि पर समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल डॉ.विजय कुमार, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.दीपक कुमार तथा डॉ.ललित मोहन सहित निदेशक डीएसबी परिसर प्रो नीता बोरा ,निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर ललित तिवारी , डीएसडब्ल्यू प्रो संजय पंत ,प्रॉक्टर प्रो हरीश बिष्ट ने खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।