Thursday, June 8, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडUKSSSC Paper Leak: STF टीम ने की एक और गिरफ्तारी , नैनीताल...

UKSSSC Paper Leak: STF टीम ने की एक और गिरफ्तारी , नैनीताल के सीजेएम कोर्ट से कनिष्ठ सहायक गिरफ्तार, अब तक इतने लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले में अब एसटीएफ टीम ने कनिष्ठ सहायक महेंद्र चौहान को गिरफ्तार किया है।महेंद्र चौहान सीजेएम कोर्ट में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात है । जिसको देर रात टीम ने गिरफ्तार किया है।

उत्तराखंड एसटीएफ की जांच के अनुसार काशीपुर में एक दिन पहले पेपर लीक मामले में गिरफ्तार दो पुलिसकर्मियों के नेटवर्क से नैनीताल सीजेएम कोर्ट का कर्मचारी महेंद्र चौहान भी जुड़ा हुआ था। आरोपी को देर रात तक एसटीएफ की लंबी पूछताछ के बाद साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार अभी मामले में और भी बड़े व चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं।

आपको बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग 2021 पेपर लीक मामले में एक बहुत बड़ा नेटवर्क एसटीएफ की जांच में गढ़वाल से कुमाऊं और लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस तक से जुड़ा हुआ है। अभी तक इस मामले में 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आगे की जांच में टीम जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें