उत्तराखंड कोरोना अपडेट : राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, इतनी पहुँची एक्टिव मरीजों की संख्या

ख़बर शेयर करें :-

देहरादून (corona update): उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है राज्य में आज 11 जनपदों में कोरोना संक्रमण के 260 नए मामले सामने आए हैं वहीं शुक्रवार को 201 मामले सामने आए थे।
राज्य में आज कोरोना के 260 नए मामले सामने आए है। वर्तमान में राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1040 पहुंच गई है।
शनिवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 260 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जबकि 103 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। दैनिक संक्रमण दर पर नजर डालें तो 13.76% पर पहुंच गई है।
जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून में 149 ,हरिद्वार से 12, नैनीताल जिले में 51, उधमसिंह नगर से 06, पौडी से 0, टिहरी से 03 , चंपावत से 0, पिथौरागढ़ से 06 , अल्मोड़ा 14, बागेश्वर से 0, चमोली से 02, रुद्रप्रयाग से 13 ,उत्तरकाशी से 04 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

Gunjan Mehra