उत्तराखण्डः जन निधि में निवेश के नाम पर ठगी करने का मामला! पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच शुरू

ख़बर शेयर करें :-

देहरादून। जन निधि में निवेश के नाम पर ठगी करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के एक व्यक्ति ने रायपुर पुलिस को एक लाख 30 हजार रुपये हड़पे जाने की शिकायत दी है। पुलिस के मुताबिक, मालदेवता निवासी अभिषेक सिंह नेगी ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। बताया कि रायपुर में एक फाइनेंस कंपनी में उन्होंने जन निधि के रूप में निवेश किया। कंपनी में खाता खुलवाकर उन्होंने 500 रुपये रोजाना जमा करवाए। करीब नौ माह में यह धनराशि एक लाख 30 हजार रुपये हो गई। जब उन्होंने खाते से रकम निकालनी चाही तो कंपनी के कर्मचारियों रकम लौटाने से इन्कार कर दिया। पीडि़त ने जब कंपनी के मालिक से बात की तो आरोप है कि वह पीडि़त को धमकी देने लगा। शिकायतकत्र्ता ने बताया कि कंपनी के मालिक का नाम राहुल सूरी है, जो रायपुर, रांझावाला का निवासी है। इसके अलावा सपना गुप्ता कंपनी की कलेक्शन एजेंट और काजल रावत कंपनी की अकाउंटेंट है। उक्त तीनों के खिलाफ रायपुर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

News Desk