उत्तराखंड– 27 फरवरी को आयोजित होगी राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा

ख़बर शेयर करें :-

रामनगर। 27 फरवरी को होने वाली राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा को लेकर उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने नोडल अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड के अपर सचिव बृजमोहन सिंह रावत ने कुमाऊं मंडल के सभी विकासखंड के उप शिक्षा अधिकारी व नवोदय विद्यालय के प्रधानचार्य को परीक्षा से संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

सचिव बृजमोहन सिंह ने बताया कि 27 फरवरी को होने वाली राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की परीक्षा को सम्पन्न करवाने के लिए हर विकासखंड में कम से कम एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमें कुमाऊं में कुल 43 व गढ़वाल में 62 केंद्र बनाए गए हैं। बताया की परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू होकर दोपहर एक बजे तक चलेगी। परीक्षा पूरी तरह से आफलाइन मोड में होगी । जिसमें कुल 13943 विद्यार्थी, इसमें कुमाऊं के कुल 5446 व गढ़वाल के 8497 विद्यार्थी शामिल होंगे । इस परीक्षा में पांचवीं में पढ़ विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं। जिसके बाद परीक्षा पास करने वाले छात्रों को नवोदय में कक्षा छः में प्रवेश दिया जाएगा। बताया की इस बार 630 छात्रों का चयन किया जाना है।

admin