उत्तराखंड : विजिलेंस ने भृष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर कानूनगो को रिश्वत लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार , जानिए क्या है पूरा मामला

ख़बर शेयर करें :-

देहरादून। उत्तराखंड विजिलेंस की भृष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी है इसी क्रम में डोईवाला में विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई करते हुए कानूनगो मोतीलाल को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है आरोपी 143 की रिपोर्ट लगाने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था।

शिकायतकर्ता के मुताबिक जब वह कानूनगों के पास काम के लिए गये तो उन्होंने काम के एवज में पैसों की डिमांड रखी उन्होंने इसकी शिकायत टोलफ्री नंबर पर की। जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने बुधवार का दिन पैसे देने के लिए तय किया , उन्होंने रिश्वत लेने की शिकायत विजिलेंस टीम से की। आज उनकी शिकायत पर टीम ने कार्रवाई की. जिसके बाद कानूनगो को मौके से की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है । कानूनगो मोतीलाल को तहसील के निकट गिरफ्तार किया गया है

कानूनगो द्वारा प्रति फाइल के 5 हजार के एवज में 2 फाइलों के 10 हजार रुपये मांगे जा रहे थे आरोपी मोतीलाल ज्वालापुर हरिद्वार का रहने वाला है और डोईवाला में तैनात है लिहाजा अब विजिलेंस की टीम इसके घर पर भी तफ्तीश जांच कर रही है।

Gunjan Mehra